कोठियों से मुल्क के मेआर को मत आंकिए असली हिंदुस्तान तो फुटपाथ पे आबाद है -- अदम गोंडवी Email:medialink32@gmail.com WhatsApp: +91 99153 22407 --- नक्सलवाद पर निष्पक्ष चर्चा--आप भी आमंत्रित हैं
Saturday, February 16, 2013
नक्सलवादी शायर पाश की एक कविता:हम लड़ेंगे साथी
पंजाबी के नक्सलवादी शायर पाश की एक कविता: हम लड़ेंगे साथी:
Hum Ladenge Saathi in film Sadda Adda (2012)
Hum Ladenge Saathi in film Sadda Adda (2012)
Related Links:
सरकार के विरूद्ध युद्ध की तैयारी कर रहे नक्सलवादी लाल सलाम
Wednesday, February 6, 2013
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन
05-फरवरी-2013 20:24 IST
केन्द्र ने दी नक्सल प्रभावित जिलों में चौमुखी संपर्क को मंजूरी
सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन चौमुखी संपर्क कायम करने को अपनी मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम नरेश ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यों की सरकारें दो चरणों में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर सकती हैं। राज्य सरकारें ढांचे का निर्माण, ग्रेवल बेस आदि का निर्माण पहले चरण के अधीन कर सकती हैं, जबकि दूसरे चरण में बिटुमिनस अथवा कंक्रीट की सतह तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्यों को पहले चरण का कार्य पूरा करने की अनुमति दी जाएगी और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मार्च 2015 से पहले दूसरे चरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजने के लिए कहा जाएगा।
नक्सल प्रभावित 82 जिले के 52,000 आवास स्थलों में से 30,000 आवास स्थलों को इसमें शामिल किया गया है, किंतु अब तक केवल 19,000 आवास स्थलों को ही सड़कों से जोड़ा गया है।(PIB)***
वि.कासोटिया/सुधीर/मनोज-450
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन
केन्द्र ने दी नक्सल प्रभावित जिलों में चौमुखी संपर्क को मंजूरी
सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन चौमुखी संपर्क कायम करने को अपनी मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम नरेश ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यों की सरकारें दो चरणों में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर सकती हैं। राज्य सरकारें ढांचे का निर्माण, ग्रेवल बेस आदि का निर्माण पहले चरण के अधीन कर सकती हैं, जबकि दूसरे चरण में बिटुमिनस अथवा कंक्रीट की सतह तैयार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्यों को पहले चरण का कार्य पूरा करने की अनुमति दी जाएगी और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मार्च 2015 से पहले दूसरे चरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजने के लिए कहा जाएगा।
नक्सल प्रभावित 82 जिले के 52,000 आवास स्थलों में से 30,000 आवास स्थलों को इसमें शामिल किया गया है, किंतु अब तक केवल 19,000 आवास स्थलों को ही सड़कों से जोड़ा गया है।(PIB)***
वि.कासोटिया/सुधीर/मनोज-450
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन
Subscribe to:
Posts (Atom)